Posts

Showing posts from February, 2021

जिंदगी की क्या वैल्यू है ?

Image
एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा की - पापा मेरी जिंदगी की क्या वैल्यू है ? तब उसके पापा ने कहा अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो, तो मैं तुम्हे एक पत्थर देता देता हूँ, इस पत्थर को लेकर बाज़ार में चले जाना और अगर कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना, बस अपनी दो ऊँगली खड़ी कर देना | वो लड़का बाज़ार गया, वो कुछ समय तो वहाँ ऐसे ही घूमता टहलता रहा और एक जगह बैठ गया और कुछ देर बाद ही एक बूढी औरत उसके पास आई और उस पत्थर की कीमत पूछने लगी| वो लड़का एकदम चुप रहा, उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उँगलियाँ खड़ी कर दी और तब ही वो बूढी औरत बोली 200 रुपये ? ठीक है, इस पत्थर को मैं तुमसे खरीद लूंगी | वो बच्चा एक दम से अचंभित हो गया की एक पत्थर की कीमत 200 रुपये, चूंकि पत्थर कहीं भी सामान्य रूप से मिल जाते हैं लेकिन उसकी कीमत 200 रुपये | वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला, पापा मुझे बाज़ार में एक बूढी औरत मिली थी और वो इस पत्थर के 200 रुपये देने को तैयार थी | पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और कोई अगर इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना सिर्फ अपनी दो ऊँगली खड़ी ...