सबसे अच्छे की तलाश!

*सबसे अच्छे स्पांसर की तलाश है।।*

*सबसे अच्छी डाउनलाइन की तलाश है।।*

*दो आदमी गले में तख्ती लगाकर घूम रहे थे।।*



एक को चाहिये सबसे अच्छा स्पॉन्सर या अपलाइन और दूसरे को चाहिये सबसे अच्छी डाउनलाइन।।

मतलब हर किसी की खोज सर्वगुण सम्पन्न को ढूंढने में है।।

चलिये कोई बात नही लेकिन जरा ये भी तो बताओ कि आप कितने सर्वगुण सम्पन्न हो।।

*अगर आप अपलाइन या डाउनलाइन हो तो अपने आपको एक अपलाइन या डाउनलाइन के रूप में कितना कामयाब मानते हो।।*

*क्या आप ऐसे अपलाइन हो जो डाउनलाइन को सही रास्ता ना दिखा सके या फिर उसके सवालों का जवाब न देना पड़ जाये इसलिये फ़ोन ही नही उठाते।।*

*या फिर ऐसी डाउनलाइन जिसे सिर्फ सवाल पूछने की आदत सी हो गयी गई है। व्यापार हो या ना हो बस जवाब हर सवाल का चाहिये।।*

*अपलाइन सोचे कि बस ऐसा डाउनलाइन मिल जाये जो चारों तरफ धूम मचा दे।। और डाउनलाइन सोचे कि ऐसा अपलाइन या स्पांसर मिल जाये जो उसे सिर पर बिठा कर घूमे और मंजिल तक पहुंचा दे।।*

*पहली बात तो ऐसे लोग कोई लीडर नही होते।। इनको लीडर शब्द का मतलब ही नही पता।।*

*क्योंकि अगर पता होता तो ये ऊपर या नीचे ना देखकर सामने की ओर देखकर अपनी मंजिल का रास्ता तय करते।*

*ध्यान रखिये नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर आपकी टीम वो नही करती जो आप कहते हैं बल्कि वो करती है जो आप करते हैं।।*




*आपकी टीम हर वक़्त आप पर ध्यान लगाये हुये है इसलिये कोई ऐसा काम मत करना जो आपकी टीम के पतन का कारण बने।।*

*अफसोस होता है कईं बार ये सुनकर जब कोई कहता है कि मैं कंपनी को इसलिये छोड़ दूंगा क्योंकि मेरा स्पांसर ढंग का नही है।। फिर न तो उसे कंपनी के उत्पादों से मतलब न ही बिज़नेस प्लान से।।*
*पता नही इन महाशय ने किस पर एहसान करके कंपनी को जॉइन किया था।।*

*बल्कि ऐसे लोग तो रोजाना बात बात पर मुँह फुलाकर बैठ जाते हैं।। हाँ ठीक कहा, बिल्कुल एक बच्चे की तरह।।*
*तो फिर ये लीडर किस बात के हुये।।*

*अंत में सिर्फ इतना ही कि अगर आपके अंदर काबिलियत है तो कोई आपको किसी भी गलत या स्वार्थी बात के लिये ब्लैकमेल नही कर सकता।।*

*और अगर कमजोर आप हैं और काबिलियत आप में नही तो आप अपलाइन या डाउनलाइन द्वारा रोजाना ब्लैकमेलिंग के दौर से गुजरोगे।।*

*नेटवर्क मार्केटिंग बहुत प्यारा सिस्टम है इसे रोकर नही हँसकर और प्यार मोहब्बत के साथ करोगे तो तमाम ख्वाहिशों को पूरा किया जा सकता है।।*

*सबसे उत्तम की खोज बन्द करो और स्वयं ही उत्तम हो जाओ।।*

*Think Forever*
*Good Health*
*Good Wealth*

Popular posts from this blog

Forever Aloe MSM Gel : पैरो और जोड़ो की आजादी

जिंदगी की क्या वैल्यू है ?

फॉरएवर बी प्रोपोलिस - संक्रमण से प्राकृतिक सुरक्षा