TEAM बनाने के BEST 12 TIPS

Network marketing में अच्छी team build करना बहुत जरुरी  है । आज हम किसी भी field में चले जाये बिना एक अच्छी team build किये हम उस field में success नहीं हो सकते है । अगर आप एक Office Run करते है तो भी एक अच्छी team build करना बेहद जरुरी है क्योंकि team work के बिना हम लम्बी success achieve नहीं कर सकते । 
तो यहॉं HEALTHY FOREVER की आपको 12 team building tips मिल रहीं हैं जिनसे आपको अपनी एक अच्छी team build करने में help मिलेगी ।


1 [खुश और उत्साहित रहें] 
अगर आप एक अच्छी team build करना चाहते है तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा , खुश रहने से जो भी आपके साथ रहेगा वह बहुत ही impress होगा । क्योकि आज हर कोई किसी ना किसी tension में रहता ही है । जो भी आपको देखेगा वह सबसे पहले आपके happy nature से impress होगा । और कहाँ जाता है *"first impression is the last impression"* । जब आपका पहला impression किसी पर अच्छा रहेगा तो वह आपसे घुलने मिलने में ज्यादा time नहीं लगाएगा ।



2 [हमेशा नए PROSPECT के लिए तैयार रहें] 
Team build करने के लिए आपको पहले से तैयारी कर के रखनी होगी । specially अगर आप new people से मिलने वाले हो तब , आपको ready रहना होगा कि सामने वाला क्या - क्या question कर सकता है ? हर सम्भावित सवाल का जवाब आपके पास होना चाहिये , आपको अपना businesses plan या presentation कितनी देर में पूरा करना है ? , क्या क्या बाते highlight करना है ? , आपकी dress आपके shoe सभी तैयार है या नहीं ? आपको हर चीज की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए क्योकि " first impression is the last impression "

3 [नए व्यक्ति से confidence के साथ मिले]
जब भी हम किसी नए prospects से मिलते है हमे पुरे confidence के साथ मिलना चाहिए । सामने वाला यह देख कर भी हमारे साथ जुड़ने को तैयार हो जाता है कि आप work को लेकर बहुत ही confident है । आपका जो भी business plan या presentation हो वह भी पुरे confidence के साथ new Prospect के सामने रखे । यह ध्यान रखे कि किसी भी चीज या plan को बताने से पहले आपको खुद उस company या plan के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए । जब सारा concept पहले आपके mind में clear होगा तो ही आप किसी को वह concept clear कर पाओगे ।

4 [ नए व्यक्ति को comfortable महसूस कराये]
जब कोई भी new person आपके साथ रहें , उसे comfortable और relax feel करवाये , वह इस work में नया है , आप उसके लिए अजनबी है , उसे नहीं पता है कि अब क्या होगा या क्या बताया जायेगा इसलिए आप उसे comfortable करने की कोशिश करे । इसके लिए आप उसके साथ jokes share कर सकते है , कुछ personal बातें share कर सकते है । opportunity बताने के पहले try करे कि उससे आपका अच्छा relation बन जाये । जिससे वह आपकी बातो और feeling आसानी से समझ पायेगा ।

5 [गर्व के साथ अपना business plan / opportunity बताये]
कोई भी किसी ordinary company या ordinary plan के साथ join नहीं करना चाहेगा । और वह company या plan special है या ordinary वह आपके presentation पर निर्भर करता है । आप जितने ही Proud के साथ अपना presentation दोगे , उतनी ही अच्छी तरह आपकी company या plan के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा । याद रखे NETWORK Marketing में शुरू शुरू में  90 % negative result मिलता है , इससे परेशान हो कर अपना confidence कम ना करे क्योंकि जो 5 to 10 % result मिलेगा वही हमारे काम का होता है ।

6 [ दोस्त के जैसा व्यव्हार करे] 
आपके साथ जो भी person हो उनके साथ एक दोस्त के जैसा व्यव्हार करे । specially New PROSPECTS के साथ , उसे भरोसा दिलाएं कि इस work को करने में जो भी सम्भव help हो सकेगी आप करेंगे । चाहे sales बढ़ाने में हो या presentation देने में या फिर उसकी team build करने में । इससे new prospect आपके साथ लंबे समय तक रहेगा और जल्दी ही वह आपकी तरह एक leader बन जायेगा ।

7[ वर्क में शामिल करें ] 
यदि new prospect आपके साथ है तो उसे अपने साथ involve करे , चाहे आप sales presentation दे रहे हो या business plan के बारे में बात कर रहे हो । अगर वह involve नहीं हो रहा है तो 2 minute रुक कर उससे बात करे क्योकि उसे भी आगे यही work करना है । यदि वह वर्क में involve नहीं होगा तो जल्दी ही वह bore feel करने लगेगा और वह QUIT कर लेगा । इसलिए उसे work में जरूर involve करे ।

8[ success के कई सारे उदाहरण दे ] 
जब किसी new prospect को आप business plan बता रहे हो उस समय बीच - बीच में उसे आपकी company के या आपके साथ के लोगो की success के बारे में भी बताये , उनका background बताये , उनकी success story बताएं और विश्वास दिलाये कि वह भी success हो सकता है ।

9[उसे उसके सपनो की कल्पना करने दें ] 
जब आप किसी को business plan या opportunity के बारे में बताओ तो सिर्फ यह नहीं बताओ कि आपने क्या achieve किया है , दूसरे लोगों ने क्या achieve किया है । उसे आप जो success का photo दिखा रहे है उसमे उसका होना भी जरुरी है । जब तक वह अपने आप को success होते हुए visualize ( कल्पना ) नहीं करेगा तब तक उसके अन्दर join करने और success होने का जज्बा पैदा नहीं होगा इसलिए उसे visualize करवाने की कोशिश करे कि वह भी success के रास्ते पर चलने वाला है ।

10 [उसे विश्वाष दिलाएं की वो कर सकता हैं] 
आप new prospect को comfortable feel करवा देते है , एक friend की तरह पेस आते है , अपना business plan / opportunity के बारे में बता देते है और उसे success visualize करवा देते है । तो उसके मन में एक ही doubt होता है कि क्या वह यह work अच्छे से कर पायेगा ? अब आपको उसे समझना पड़ेगा की इस दुनिया में कोई भी super sonic पैदा नहीं हुआ है चाहे वह दुनियां का सबसे बड़ा आदमी ही क्यों ना हो सब कुछ यही पर आ कर सीखा है , कई बार fail भी हुआ है लेकिन practice करते - करते सीख़ गया । " practice make man perfect । “

11[ उसे अपने seniors और साथ काम करने वालो से मिलाए ]
जब new prospect आपके साथ join होने के लिए ready हो जाये या 50 % भी convince हो जाये तो उसे अपने seniors और colleague से जरूर मिलाए । इससे उसपर positive impression पड़ेगा कि उसके जैसे बहुत से लोग इसी तरह से काम कर रहे है । अगर आपको doubt है कि आप new prospect की कोई queries या सवाल को clear नहीं कर पाये है तो senior के सामने उस बात को जरूर निकले , शायद senior उसके सवाल को अच्छे से clear कर दे जो आप नहीं कर पाये हो ।

12[Presentation को positively ख़त्म करें ] 
अपनी सारी planning जो आपने की थी implement करने के बाद in the last New prospect को positively close करे । ( घर भेजे ) कभी भी हमे उससे ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए कि क्या तुम join करोंगे ? ' , ' कल आओगे क्या या आओगे ना ? वगेरह वगेरह negative question नहीं पूछने चाहिए बल्कि positive close करना चाहिये कि ' चलो कल मिलते है । ' और उससे phone call , massage , whats app , Facebook आदि के ज़रिये touch में बने रहना चाहिए ।

Popular posts from this blog

आँखों की रौशनी को रखें हमेशा जवान

Benefits of Forever C Plus - फॉरएवर सी प्लस

अनिद्रा- (Insomnia) कई रोगों को देता है निमंत्रण ! अवश्य पढ़ें !