फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स में ऑनलाइन लॉगइन पासवर्ड कैसे बनाएं

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स में ऑनलाइन लॉगइन पासवर्ड ऐसे बनाएं

आपके फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को ज्वाइन करने तथा आपके सभी आवश्यक कागजातों को Email करने के उपरांत कंपनी द्वारा आपके आईडी को एक्टिवेट कर दिया जाता है, उसके बाद आपको पासवर्ड क्रिएट करने की जरूरत पड़ती है।

एफएलपी में ऑनलाइन पासवर्ड कैसे बनाएं(HOW TO CREATE ONLINE PASSWORD IN FLP )?

सबसे पहले कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट www.foreverliving.com को खोलें। मोबाइल में निम्न पेज ओपन होगा, जिसके उपरांत ट्रिपल लाइन (मेनू ऑप्शन) पर क्लिक करें।

अब मेनू ऑप्शन खुल जाएगा, जहां ध्यान दें कि आपके देश का नाम सेलेक्ट हो अन्यथा वहां क्लिक कर अपना देश का नाम सेलेक्ट कर ले जैसे यदि आप भारत से हैं तो आपको निम्न पेज में दिखाए गए भारत के झण्डा तथा IND लिखा हुआ दिखेगा अन्यथा दूसरे देश के नाम प्रदर्शित करने की स्थिति में आप उसी पर क्लिक कर एशिया के अंतर्गत इंडिया को सिलेक्ट करें, जिसके बाद लॉगइन(LOGIN) पर क्लिक करें।

अब निम्न पेज खुल जाएगा, जहां पर अपना 12 अंकोंं का FBO ID या रजिस्टर्ड ईमेल ऐड्रेस डालें तथा Create/Forgot your password पर क्लिक करें।

अब निम्न पेज ओपन होगा, जिसमें आप अपने राज्य(STATE) को सेलेक्ट कर रिसेट पासवर्ड(RESET PASSWORD) पर क्लिक करें।

अब निम्न पेज ओपन होगा, जहां पर बैक टू लॉगइन(BACK TO LOGIN) बटन पर क्लिक कर आप पुनः लॉगइन पेज पर चले जाए। साथ ही कंपनी के द्वारा आपके ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

अब लॉगइन पेज पर आने के बाद पुनः अपना 12 डिजिट का ए बी ओ आई डी (FBO ID)या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालें तथा आपके ईमेल में प्राप्त पासवर्ड को डालकर लॉगइन(LOGIN) बटन पर क्लिक करें।

अब सफलतापूर्वक अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं तथा साथ ही सिक्योरिटी सेटिंग का ऑप्शन खुलता है, जहां पर आप अपना नया पासवर्ड तथा सिक्योरिटी क्वेश्चन सिलेक्ट कर आंसर डाले तथा सेव(SAVE) बटन पर क्लिक करें।

अब आपका निम्न पेज ओपन होगा तथा आपका नया पासवर्ड अपडेट हो जाएगा। इस प्रकार से आपके आईडी तथा पासवर्ड सफलतापूर्वक बन जाएगा। अब आप कभी भी पासवर्ड की सहायता से लोगिन कर अपने व्यवसाय तथा डाउन लाइंस के व्यवसाय की स्थिति को जान सकते हैं।

Popular posts from this blog

आँखों की रौशनी को रखें हमेशा जवान

Benefits of Forever C Plus - फॉरएवर सी प्लस

अनिद्रा- (Insomnia) कई रोगों को देता है निमंत्रण ! अवश्य पढ़ें !