फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को मोबाइल के माध्यम से कैसे ज्वाइन करे?
- Get link
- X
- Other Apps
आइये जानते हैं कि फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को मोबाइल के माध्यम से कैसे जॉइन करते हैं!
आज के इस प्रौद्योगिकी युग में हर कोई घर से पैसा कमाने के प्रयास में लगा हुआ है। और चाहे भी क्यों नहीं, इस प्रौद्योगिकी का उपयोग कर किसी भी क्षेत्र में तेजी से और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। यह आज लगभग सभी क्षेत्र में अपने कार्य को बढ़ाने व विस्तारित करने के लिए उपयोग किया जा रहा है। इस परिस्थिति में दुनिया की सबसे बेहतरीन अवसर माने जाने वाला फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट की अवसर को भी घर बैठे किया जा सकता है। इस लेख में हम लोग जानेंगे कि फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को मोबाइल के माध्यम से कैसे ज्वाइन (How to join FLP online by mobile?) कर सकते हैं।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक मल्टी लेवल मार्केटिंग के तहत अपने उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करती है। इस परिस्थिति में यदि आपको फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के साथ जुड़ना हो या इसके उत्पाद का उपयोग करना हो तो आपको किसी न किसी sponsor की जरूरत पड़ती है। हर स्पॉन्सर की अपनी एक एफबीओ आईडी (FBO ID) होती है, जिसके अंतर्गत आप ज्वाइन करते हैं। यहां हम लोग फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को ज्वाइन करने के लिए मोबाइल को कैसे प्रयोग करेंगे इस पर बात करेंगे।
अब ट्रिपल लाइन (मेनू बटन) पर क्लिक कर ज्वाइन(JOIN)पर क्लिक करें।
ज्वाइन मेनू के सब मेनू खुलने पर Join Our Family पर क्लिक करें।
अब जॉइनिंग फॉर्म खुल जाएगा, जहां सबसे उपर कंपनी policy तथा ऑनलाइन से सम्बंधित दिशा निर्देश दिये है, जिसे अवश्य पढ़े और समझे। इसके नीचे स्पोंसर इनफार्मेशन, पर्सनल इंफॉर्मेशन तथा कांटेक्ट इनफार्मेशन भरना होगा। Sponsor Information में अपने स्पॉन्सर का 12 डिजिट का एफबीओ आईडी डाल कर Find बटन पर क्लिक करें।
फाइंड(Find) बटन पर क्लिक करते ही आपके स्पॉन्सर का नाम तथा उनकी आईडी, ईमेल प्रदर्शित करेगा। जैसा कि आप नीचे वाले फोटो में देख सकते है।
अब आपका निम्न पेज खुलेगा, जहां Address, Email तथा Mobile Number को बदल सकते है अथवा सभी सही होने की स्थिति में कैप्चा कोड भरकर Review बटन पर क्लिक करें।
अब अगला निम्न पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन दिखेगा, जिसे आप पुनः एक बार मिला ले तथा बदलाव करने की स्थिति में Edit/Back बटन पर क्लिक करें अन्यथा Submit बटन पर क्लिक करें।
सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपका 12 डिजिट का एफबीओ आईडी दिखेगा तथा एफबीओ फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया रहेगा, जिस पर क्लिक कर अपने फॉर्म को डाउनलोड कर ले। कंपनी के वर्तमान नियमानुसार आप एफबीओ फॉर्म, Address Proof जैसे आधार कार्ड तथा पैन कार्ड का फोटो अटैच कर कंपनी के ईमेल आईडी online@flpindia.net पर ईमेल करें। ईमेल करने के बाद कंपनी के माध्यम से आपकी आईडी को एक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत आप यूजर तथा पासवर्ड बना सकते हैं और Aloe Store से जाकर ऑनलाइन आर्डर कर उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक मल्टी लेवल मार्केटिंग के तहत अपने उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करती है। इस परिस्थिति में यदि आपको फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के साथ जुड़ना हो या इसके उत्पाद का उपयोग करना हो तो आपको किसी न किसी sponsor की जरूरत पड़ती है। हर स्पॉन्सर की अपनी एक एफबीओ आईडी (FBO ID) होती है, जिसके अंतर्गत आप ज्वाइन करते हैं। यहां हम लोग फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को ज्वाइन करने के लिए मोबाइल को कैसे प्रयोग करेंगे इस पर बात करेंगे।
मोबाइल के माध्यम के FLP ज्वाइन करने का तरीका है!
सबसे पहले फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.foreverliving.com को अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम में ओपन कर ले। वेबसाइट ओपन होते ही निम्न पेज दिखेगा।अब ट्रिपल लाइन (मेनू बटन) पर क्लिक कर ज्वाइन(JOIN)पर क्लिक करें।
ज्वाइन मेनू के सब मेनू खुलने पर Join Our Family पर क्लिक करें।
अब जॉइनिंग फॉर्म खुल जाएगा, जहां सबसे उपर कंपनी policy तथा ऑनलाइन से सम्बंधित दिशा निर्देश दिये है, जिसे अवश्य पढ़े और समझे। इसके नीचे स्पोंसर इनफार्मेशन, पर्सनल इंफॉर्मेशन तथा कांटेक्ट इनफार्मेशन भरना होगा। Sponsor Information में अपने स्पॉन्सर का 12 डिजिट का एफबीओ आईडी डाल कर Find बटन पर क्लिक करें।
फाइंड(Find) बटन पर क्लिक करते ही आपके स्पॉन्सर का नाम तथा उनकी आईडी, ईमेल प्रदर्शित करेगा। जैसा कि आप नीचे वाले फोटो में देख सकते है।
अब पर्सनल इन्फॉर्मेशन तथा कांटेक्ट इन्फॉर्मेशन में दिए गए सभी फील्ड को भरे तथा Verify Address पर क्लिक करे।
अब आपका निम्न पेज खुलेगा, जहां Address, Email तथा Mobile Number को बदल सकते है अथवा सभी सही होने की स्थिति में कैप्चा कोड भरकर Review बटन पर क्लिक करें।
अब अगला निम्न पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन दिखेगा, जिसे आप पुनः एक बार मिला ले तथा बदलाव करने की स्थिति में Edit/Back बटन पर क्लिक करें अन्यथा Submit बटन पर क्लिक करें।
सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपका 12 डिजिट का एफबीओ आईडी दिखेगा तथा एफबीओ फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया रहेगा, जिस पर क्लिक कर अपने फॉर्म को डाउनलोड कर ले। कंपनी के वर्तमान नियमानुसार आप एफबीओ फॉर्म, Address Proof जैसे आधार कार्ड तथा पैन कार्ड का फोटो अटैच कर कंपनी के ईमेल आईडी online@flpindia.net पर ईमेल करें। ईमेल करने के बाद कंपनी के माध्यम से आपकी आईडी को एक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत आप यूजर तथा पासवर्ड बना सकते हैं और Aloe Store से जाकर ऑनलाइन आर्डर कर उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।
- Get link
- X
- Other Apps